करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये

  • Karva Chauth Mata Hum Tum Poojan Aaye

करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

सब कोई चढ़ावे मैया एक एक बिंदिया
हम बिंदियां के जोड़ा लाये हो माता
जय जय ओ माँ ।।

करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

सब कोई चढ़ावे एक एक सिन्दूर
हम सिन्दूर के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

सब कोई चढ़ावे एक एक लाली
हम लाली के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

सब कोई चढ़ावे एक एक माला
हम मालन के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

अब तो पति और पत्नी के बीच
व्यापार है करवा चौथ।।

पत्नी की और से सबसे बड़ा
उपहार है करवा चौथ।।

ऑप हम सब इश्स त्योहार
की गरिमा को समझे

आधुनिकता छ्चोड़े
परमणिकता को समझे

महापुरुषो का दिया हुआ
संस्कार है करवा चौथ।।

पत्नी की और से सबसे बड़ा
उपहार है करवा चौथ।।

श्रद्धा और समर्पण का
त्योहार है करवा चौथ।।

मिलते-जुलते भजन...