बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ

  • Bahno Nacho Gao Karwa Chauth Manao

बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ।।

नारी कुश हो कर करती है सारे सोलह शृंगार
निर्जल व्रत रख के मिलती है उसको ख़ुशी अपार।।

पवन व्रत काराव मन चाहा फल पाउ
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ।।

बहनो नाचो गाओ करवा चौथ मनाओ
अपने पति परमेश्वर की उमर बढ़ाओ ।।

मिलते-जुलते भजन...