तू भाग्य जगाये मैया
तू भाग्य जगाये मैया, तेरा जग में बड़ा है नाम,
तू बिगड़े काम बनाये, माँ लक्ष्मी तुम्हें प्रणाम,
तू भाग्य जगाये मैया, तेरा जग में बड़ा है नाम,
तू बिगड़े काम बनाये, माँ लक्ष्मी तुम्हें प्रणाम,
विष्णुप्रिया माँ सुख उपजाना, हम हैं तेरे सहारे,
तेरी दया की आंच से पिघले, भक्तों के दुःख सारे-०२
कंकड़ को भी हीरा कर दे,
पल में खाली झोली भर दे-०२
जिसका जितना दामन हो माँ,
निश्चय हीं तू उसको वर दे-०२
कंकड़ को भी हीरा कर दे,
पल में खाली झोली भर दे-०२
जिसका जितना दामन हो माँ,
निश्चय हीं तू उसको वर दे-०२
खुले ह्रदय से भरे हैं मैया, तुम सबके भंडारे,
तेरी दया की आंच से पिघले, भक्तों के दुःख सारे-०२
दया हो जाये जिसपे तेरी,
मालामाल हो जाये वो-०२
सच्चे मन से याद करे जो,
माँ खुशहाल हो जाये वो-०२
दया हो जाये जिसपे तेरी,
मालामाल हो जाये वो-०२
सच्चे मन से याद करे जो,
माँ खुशहाल हो जाये वो-०२
तू ममता बरसाये, जो भी मन से तुम्हें पुकारे,
तेरी दया की आंच से पिघले, भक्तों के दुःख सारे-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: दीपावली जो पूजते श्री लक्ष्मी गणेश
तेरी दर्शन की हे मैया,
दिल में आस जगायें-०२
तेरी कृपा की सब दीवाने,
सब अरदास लगायें-०२
तेरी दर्शन की हे मैया,
दिल में आस जगायें-०२
तेरी कृपा की सब दीवाने,
सब अरदास लगायें-०२
राजा हो या रंक हो मैया, तेरी राह निहारे,
तेरी दया की आंच से पिघले, भक्तों के दुःख सारे-०२
तू भाग्य जगाये मैया, तेरा जग में बड़ा है नाम,
तू बिगड़े काम बनाये, माँ लक्ष्मी तुम्हें प्रणाम,
विष्णुप्रिया माँ सुख उपजाना, हम हैं तेरे सहारे,
तेरी दया की आंच से पिघले, भक्तों के दुःख सारे-०३