जी हाथ जोड़ गुरा नु मेरी वंदना

  • ji hath jod gura nu meri vandana

एक बार वंदना अनेक बार वंदना,
जी हाथ जोड़ गुरा नु मेरी वंदना,

सतगुरु मेरे पारभरम है,
दिन रात जगदे ज्योत आगम है,
जे तेरे द्वारे तो आनो नाहियो संगना,
जी हाथ जोड़ गुरा नु मेरी वंदना,
एक बार…….

डगमग डोले नैया मेरी,
मुझे आस है सतगुरु तेरी,
जी असा भव सागर पार लंगना,
जी हाथ जोड़ गुरा नु मेरी वंदना,
एक बार……

मिलते-जुलते भजन...