मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की कृपा

  • Maa Kamal Vahini Lakshmi Ki Kripa

मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले
वो घर मंदिर से बेहतर है
जिस घर में मां की ज्योत जले

सुख वैभव उनसे दूर नहीं
जो मां की शरण में आता है
उनके घर में हर एक पल भी
मइया का पहरा रहता है
खुशियों से आंगन भर जाए
सारी मुश्किल एक पल में टले

मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले

ये प्रेम भाव की देवी है
ये प्रेम भाव बस चाहे है
सोना चांदी हीरे मोती
प्यारी मइया नहीं चाहे है

ये खुद ही धन की देवी है
इसके आगे ये सब न चले

मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले

जिस सिर पर मां ने हाथ धरा
वहां कोई कमी ना रहती है

मां लक्ष्मी की कृपा गंगा
संजय के घर में बहती है
मां के चरणों में रहकर के
शर्मा का ये परिवार चले

मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले

वो घर मंदिर से बेहतर है
जिस घर में मां की ज्योत जले

मिलते-जुलते भजन...