छम छम करती आओ लक्ष्मी माता
सोये भाग्य जगाती माता, सारे जग की भाग्य विधाता-०२
मेरी मैया टूटी झोंपड़ी, भाग्य जगाओ ना-०२
छम छम करती आओ माता, धन बरसाओ ना-०२
सूना आंगन तुम बिन माता, शुभ पग माँ ले आओ,
जीवन मेरा हे माँ लक्ष्मी, आकर धन्य बनाओ,
सूना आंगन तुम बिन माता, शुभ पग माँ ले आओ,
जीवन मेरा हे माँ लक्ष्मी, आकर धन्य बनाओ-०२
ममतामयी माँ अब तो मुझपर, यश बरसाओ ना-०२
छम छम करती आओ माता, धन बरसाओ ना-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान
आपसे माता यज्ञ हवन सब, सारे काज संभव है,
आप से तन मन मोह माया ये, देव ऋषि गण ये सब हैं,
आपसे माता यज्ञ हवन सब, सारे काज संभव है,
आप से तन मन मोह माया ये, देव ऋषि गण ये सब हैं-०२
होली दिवाली सभी पर्व पर, रंग बरसाओ ना-०२
छम छम करती आओ माता, धन बरसाओ ना-०२
कण कण में स्थान तेरा, सीता तुम्हीं तो राधा हो,
तुम्हीं सहायक मेरी माँ हो, कपटी मन की बाधा हो,
कण कण में स्थान तेरा, सीता माँ तुम्हीं राधा हो,
तुम्हीं सहायक मेरी माँ हो, कपटी मन की बाधा हो-०२
लिखे प्रेम जी, यश वैभव भंडार भराओ ना-०२
छम छम करती आओ माता, धन बरसाओ ना-०२