हनुमंत नाम सबसे अनमोल
हनुमंत नाम सबसे
अनमोल इस जहाँ मे
राजा हो या भिकारी
हर कोई दर पे आता
चरणों में तेरे झुक कर
मन कि मुराद पाता
नजरे करम कि करता
चल हनुमत के धाम पे
हनुमंत नाम सबसे …
ज्ञानी नहीं है तुमसा
ना हीं शक्तिशाली
झुकती है सारी दुनिया
ऐसा है महा ज्ञानी
बिगड़ी बना दे बाबा
रहते सदा जो ध्यान में
हनुमंत नाम सबसे …
कण कण में तु बसा है
सब तुझ में ही समाये
मर्जी से ना तुम्हारे
पत्ता भी हिल ना पाए
ऐसे सदा ही गाये
भगवन तेरी ही शान में
हनुमंत नाम सबसे …
