दुनिया में देव हज़ारो है
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना ।
ये सात समुन्दर लाँघ गए,
और गढ़ लंका मे कूद गए,
रावण को डराना क्या कहना,
लंका को जलाना क्या कहना,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना ।
जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए,
संजीवनी बूटी लाने गए,
लक्ष्मण को जिलाना क्या कहना,
पर्वत को उठाना क्या कहना,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना ।
बनवारी इनके सीने में,
सियाराम की जोड़ी रहती है,
ये राम दिवाना क्या कहना,
गुण गाये जमाना क्या कहना,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना ।
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंगबली का क्या कहना ।
