हनुमान को खुश करना आसान होता है
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ।
हनुमान को खुश करना आसान होता है ।।
करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,
जिस को भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहा आनंद है यहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ।।
हनुमान के जैसा कोई देव न दूजा,
सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहा इनका सामान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ।।
श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,
बनवारी दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमंत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ।।
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ।
हनुमान को खुश करना आसान होता है ।।
