नाम तुम्हारा तारनहारा

  • naam tumhara taranhara

नाम तुम्हारा तारनहारा,कब तेरा दर्शन होगा,
जिस की रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा

सुर नर मुनि जन तुम निष् दिन शीश निभाते है,
जो गाते है तेरी महिमा मन वांचित फल पाते है,
धन्ये घडी समजू गी उस दिन जब तेरा दर्शन होगा,
नाम तुम्हारा तारनहारा,

दीं दयालु करुणासागर जग में नाम तुम्हारा है,
भटके हुए हम भक्तो का ही तुही एक सहारा है,
जग में पार उतर ने को तेरी भक्ति का सुमिरन होगा,
नाम तुम्हारा तारनहारा…….

मिलते-जुलते भजन...