हारा वाले तूने कमल बना दिया

  • hara wale ne kamla banaa diya

सारे पुछदे ने हाल की बना लया
ओ हारा वाले ने कमला बना लया

श्यामा एक वारी घर मेरे आई वे
इस कमली दा हाल वेख जाई वे
मैं ता दिल विच श्याम नु वसा लया
हारा वाले……

सारे पुछदे ने हाल की बना लया
ओ हारा वाले ने कमला बना लया

मेरा दिल विच आग प‌ई बलदी
किवे खोल के सुनावां श्यामा दिल दी
मैं ता अपना आप गवां लिया
हारा वाले……

सारे पुछदे ने हाल की बना लया
ओ हारा वाले ने कमला बना लया

मैं ता प्रेम दा प्याला श्यामा पीता
दिल तेरे हवाले ए किता
मैं ता नैना विच उस नु वसा लया
हारा वाले…….

सारे पुछदे ने हाल की बना लया
ओ हारा वाले ने कमला बना लया

मिलते-जुलते भजन...