मैया जी माफ़ करना जिसने भला किया है जिसने बुरा किया है

  • maiya ji maaf krna jisne bhala kiya hai jisne bura kiya hai

जिसने भला किया है जिसने बुरा किया है,
सबका इंसाफ करना, मैया जी माफ़ करना, मैया जी माफ़ करना,
इसको भी माफ़ करना उसको भी माफ़ करना,

जग में तेरा नाम है उच्चा सब ये कहे तेरा धाम है उचा,
सबको देखा एक नजर दे जात ना देखि नाम ना पूछा,
जपी है जिसने माला तोडा है इसने ताला सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ़ करना………..

सब तेरे है तू सबकी है तू तो सूरत माँ रब की है,
तेरी अदालत जब भी लगी है नाइंसाफी कब की है,
जिसने ज़हर पिया है सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ़ करना…….

हम झूठे है या सच्चे है चाहे बुरे है या अच्छे है,
सबको माँ भी दे देना आखिर ये तेरे बच्चे है,
जिहने गुनाह किया है दुखो में जो जीया है सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ़ करना

मिलते-जुलते भजन...