तू आंबे रानी महारानी है मेरी

  • tu ambe rani maharani hai meri

तू आंबे रानी महारानी है मेरी
तेरी पूजा करू दिन रात मैं
हां इतना कर्म करदो बेटी पे मैया कभी तुझसे कर लूँ दो बात मैं

सब के दिल की मैया जाना दर्द को मेरे ना पहचाने,
मेरे ही बारी क्यों कर दी डेरी बस कर दू मुलाक़ात मैं
हां इतना कर्म करदो बेटी पे मैया कभी तुझसे कर लूँ दो बात मैं

शेरावाली मेहरा वाली सब को खुशिया देनेवाली,
मुझसे ही मैया अखियाँ तूने क्यों फेरी गाऊ कर्मा साथ तेरे मैना
हां इतना कर्म करदो बेटी पे मैया कभी तुझसे कर लूँ दो बात मैं

मिलते-जुलते भजन...