मोहे दरस दिखा दुर्गे मईया

  • mohe darsh dikha durge maiyan

मोहे दरस दिखा, दुर्गे मईया
मैंने ओट है माँ, तुमरी लईया
मोहे दरस दिखा,,,,,,,,,,,,,,,,,,

चरण कमलों में मईया, लगा लो मुझे,
दास दासों का मईया, बना लो मुझे
मेरा कहता है मन, भेंटा कर तू यह तन,
मेरी बीच भंवर, डोले नईया
मोहे दरस दिखा,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे सेवक भक्त, मुझे सारे मिले,
दर्शन पा के मुझे, सब प्यारे लगे
पाप लाखों किया, मेरा धड़के जिया,
मेरी बीच भंवर डोले नईया
मोहे दरस दिखा,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मिलते-जुलते भजन...