सब तेरा है अंबे माँ

  • Sab Tera Hai Ambe Maa

ओ सबकुछ है तेरा मैया,
मेरा तो कुछ भी नहीं-०२
मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा,
सब तेरा है शेरोवाली माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरा है जगदम्बे माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं,
मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा,
सब तेरा है शेरोवाली माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरा है जगदम्बे माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं।

इस भजन को भी देखें: प्यारा दरबार तुम्हारा है

पेपर नोट नीले नोट मैया तेरा फुल सपोर्ट,
मैया सर पे है तेरा हाथ, रहने दी ना कोई कमी,
मेरा बिजनेस माँ तेरी सौगात, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं,
मेरी सौप चले टॉप, जला के रखूं तेरी जोत,
तेरे चरणों का सहारा मैया, तेरे बिन कुछ भी नहीं,
ओ सबकुछ है तेरा मैया, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं।

मेरा सोना मेरी चांदी, तिजोरी में बंधे गांधी,
सब तेरी है मैया करामात, मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरा है मेरी अंबे माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं,
मेरा घर परिवार तेरी दया पे संसार,
सदा रहमत की करे बरसात, तेरे जैसा कोई नहीं,
ओ करती है मैया सबकी उद्धार, तेरे जैसा कोई नहीं,
माँ कोई नहीं।

मेरा मन मेरा धन मेरा तन अर्पण, ये जीवन है तेरी सौगात,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
ओ तेरे प्यार का सहारा मैया, तेरे बिन भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं,
मेरा मन मेरा धन मेरा तन अर्पण, ये जीवन है तेरी सौगात,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
ओ तेरे प्यार का सहारा मैया, तेरे बिन कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं,
ओ सबकुछ है तेरा मैया,
मेरा तो कुछ भी नहीं-०२
मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा,
सब तेरा है शेरोवाली माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरा है जगदम्बे माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं,
माँ कुछ भी नहीं।


मिलते-जुलते भजन...