दरवार शेरोवाली का बड़ा प्यारा लगता है

  • darbar sherovali ka bada pyara lagta hai

दरवार शेरोवाली का बड़ा प्यारा लगता है,
प्यारा लगता है बड़ा नयारा लगता है,

जिसने नाम कि जोत जगाई,
उसकी मॉ ने बिगङी बनाई,
हर तरफ जय़ोतो का लशकारा लगता है,

बोलो भगतो जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे जय जय जगदमबे,
हर वकत यहॉ पर मैया का जयकारा लगता है,

ऊचे पर्वत कठिन चढाई,
ऱुक ना जाना अो मेरे भाई,
दरबार गुफा का बडा प्यारा लगता है,

मैया तेरा दर है निराला,
सबको सुख है देने वाला,
भगतो को जिने का सहारा लगता है,

भगत तेरे दरबार पर आते,
तुझसे वो वरदान है पाते,
दरबार ते बडा सुहाना लगता है

मिलते-जुलते भजन...