ममतामयी माँ हे जगदम्बे
ममतामयी माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ-०२
भाग्य उदय हो जायें हमारे, अपनी दर्श दिखा जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
देर करो ना आज भवानी, सफल करो माता जिंदगानी-०२
मेरे मन को निर्मल कर दो, भक्ति भाव जगा जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
और इस प्यारी सी भजन का भी अवलोकन करें: माई के जगराता
तरस रहे हैं नैन हमारे, बाट निहारत सांझ सकारे-०२
दीप दुआरे रख मैं बैठी, अपनी ज्योत जला जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
ये बेनाम शरण तेरी आयी, हम पर भी माँ हो करुणाई-०२
आंगन बिन माता लगे सुना, अमृत रस बरसा जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ-०३
भाग्य उदय हो जायें हमारे, अपनी दर्श दिखा जाओ।