तेरी रहमत का जग जनंनी सब पे छाया है

  • teri rehmat ka jag janni sab pa chaya hai

तेरी रहमत का जग जनंनी सब पे छाया है,
इसी लई तेरे चरणों में माँ सब को झुकाया है,

मैं नही जानता बन्दगी तेरी,
फिर भी तू सवार दे जिन्दगी मेरी,
मुद्तो से दुखड़े माँ तू मेरे हर दे,
दवा की भीख दे जे झोली भर दे,

लाल हु तेरा तू मेरी माता,
फिर भी तू सवार दे जिन्दगी मेरी,
मुद्तो से दुखड़े माँ तू मेरे हर दे,
दवा की भीख दे जे झोली भर दे,

लाल हु तेरा तू मेरी माता,
जन्म जन्म का है अपना जे नाता,
हर दुखिये पर तूने माया कर्म कमाया है,
इसी लइ तेरे चरणों में माँ सर को झुकाया है,
तेरी रहमत का जग जननी…

बेनती है मेरी मुझको भी तार दे,
अपने तू लाल पर कर उपकार दे,
हर घडी लव पे माँ तेरा ही नाम है,
चरणों में निर्दोष कमल का माँ प्रणाम है,

मुश्किल कर दो दूर मेरी आंबे माँ,
लाल अपने को कोई वर दो माँ,
भरमा विष्णु शंकर ने तेरा ध्यान लगाया है,
इसी लाइए तेरे चरणों में माँ सर को झुकाया है,
तेरी रहमत ….

भक्तो ने तेरे चरणों में माँ ध्यान टिकाया है,
इस्सी लिए मन चाहा फल माया तुझसे पाया है,
तेरी रहमत का जग जन्ननी,

मिलते-जुलते भजन...