आओ जी आओ एक बार भवानी

  • aao aao ji ek baar bhawani

आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…….

करो किरपा जगदम्बे भवानी,
उचे पहाड़ो से आओ महारानी,
अपने भक्तो में करो उपकार भवानी,
आओ आओ जी एक बार….

बजरंगी को साथ में लाओ,
भेहरो जी को साथ लाओ,
आओ जी शेर पे सवार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…..

लाल चुनरिया ओडके आना,
अपने भक्त को भूल ना जाना,
मेरे भी घर फेरा पाओ भवानी,
आओ आओ जी एक बार….

एक नजर माँ हमपे करदो,
अपनी दया से झोली भरदो,
खोलो दया के भंगार भवानी,
आओ आओ जी एक बार…..

तेरे बिन माँ कौन हमारा,
बाह पकडलो देदो सहारा,
सच्चा है तेरा दरबार भवानी,
आओ आओ जी एक बार……

आज रखा तेरा जगराता,
आज गिरी तुझे भजन सुनाता,
मेरा भी करदो बेडा पार भवानी,
आओ आओ जी एक बार

मिलते-जुलते भजन...