रातो रात मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया

  • rato raat mangayi re meri maa ki chunariya

रातो रात मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया….

यह चुनरिया भोले बाबा ने मंगाई,
गौरा मैया ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया….

यह चुनरिया राम जी ने मंगाई,
सीता मैया ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया….

यह चुनरिया श्याम जी ने मंगाई,
राधा मैया ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया….

यह चुनरिया विष्णु जी ने मंगाई,
लक्ष्मी मैया ओढ़ के आई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया….

मिलते-जुलते भजन...