करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

  • karu teri main puja maiya mere mang sindhur ki laaj rahe

करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे मेरे माथे का सिन्धुर धमक ता रहे,
चूडियो से भरे मेरे हाथ रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरी छोली में चंदा चमकता रहे मेरी चुनरी में सूरज धमकता रहे,
मेरा हरा भरा परिवार रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे मायेके में फुले फुलवाड़ी ससुराल में जोड़ी अमर रहे,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मिलते-जुलते भजन...