जय जय हे जगदम्बे माता

  • Jay jay he jagdambe mata

जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मांगे सब कुछ पा जाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

तू चाहे तोह जीवन दे दे
चाहे पल में जीवन ले ले
तू चाहे तोह जीवन दे दे
चाहे पल में जीवन ले ले
जनम मरन सब हाथ में तेरे
हे शक्ती हे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

पापी हो या हॉवे पुजारी
राजा हो या हॉवे भिखारी
पापी हो या हॉवे पुजारी
राजा हो या हॉवे भिखारी
फिर भी तूने जोड़ा सबसे
माँ बेटे का नाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

जब जब जिसने तुझको पुकारा
जब जब जिसने तुझको पुकारा
तूने दिया है बढ़के सहारा
हर भूल रही को
तेरा प्यार ही राह दिखाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मांगे सब कुछ पा जाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

मिलते-जुलते भजन...