तेरी हो रही बले बले,बले माँ शेरावालिए

  • teri ho rahi balle balle balle maa sheranwaliye

तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले,
बल्ले माँ, शेरोंवाली।
हम, कटरा, शहर को चले,
चले माँ, शेरोंवाली।

हर साल, दर, तेरे पे आऊँ,
दर, तेरे पे, चुनर चढ़ाऊँ।
हम, चुनरें, चढ़ा के चले,
चले माँ, शेरोंवाली।
तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले…

बाणगंगा का, ठंडा पानी,
स्नान करती, थी महारानी।
हम, डुबकी, लगा के चले,
चले माँ, शेरोंवाली।
तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले…

अर्धकुमारी, गुफा प्यारी,
करके दर्शन, वारूँ वारी।
हम, दर्शन, करके चले,
चले माँ, शेरोंवाली।
तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले…

ध्वजा, नारियल, भेंट चढ़ाऊँ,
हलवा, पूरी का, भोग लगाऊँ।
हम, भोग, लगा के चले,
चले माँ, शेरोंवाली।
तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले…

तीन पिंडियों का, रूप निराला,
दर्शन पाए, भाग्य वाला।
हम, दर्शन, पाकर चले,
चले माँ, शेरोंवाली।
तेरी, हो रही, बल्ले बल्ले…

मिलते-जुलते भजन...