बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना

  • baba vishavkarma jaisi rachna

बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है
बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है
चाहे देवालय हो या शिवालय
उनके इच्छा के बिन बनता नहीं है

सतयुग में ये स्वर्ग सजाये
द्वापर में ये द्वारिका बनाए
सतयुग में ये स्वर्ग सजाये
द्वापर में ये द्वारिका बनाए
इस युग में भी बिन इनकी कृपा
कोई इंसान चलता नहीं है
इस युग में भी बिन इनकी कृपा
कोई इंसान चलता नहीं है

काला कौशल से अपने बनाए
विश्वकर्मा जी सोने की लंका
खंडहर को भी महल बना दे
आदि अभियंता कोई नहीं है
बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है

मिलते-जुलते भजन...