ठंडी ठंडी चले रे पवन माई की मडुलियाँ में
ठंडी ठंडी चले रे पवन माई की मडुलियाँ में,
कौन लाल लाये माई लाल चुनरियाँ,
कौना फैलाये दामन माई की मडुलियाँ में,
राजा ले आये माई लाल चुनरियाँ ,
सुतरानी फैलाये दामन माई की मडुलियाँ में,
कौन ना बने मड़ियाँ रखवाले,
सु कोना लाये री पवन माई की मडुलियाँ में,
पंडा बने मड़ियाँ रखवारे,
तन मन लाये री पवन माई की मडुलियाँ में,