मंगल हो सब मंगल हो
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
मंगल हो मंगल हो, मंगल हो सब मंगल हो-०२
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो सब मंगल हो,
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो मंगल हो।
बहुत की इच्छा हमें नहीं, बस रोजी रोटी चलती रहे-०२
नहीं हो सर पे कर्ज किसी का, नहीं चिंता कल की रहे-०२
मन में शांति हर पल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
यहाँ इस भजन का भी रसपान करें: बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
जीवन में उल्लास हो, जीवन का रस लें भरपूर-०२
माँ सेहत अच्छी रहे, रहे सदा दुर्गुण से दूर-०२
नहीं कुछ अशुभ अमंगल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
शुभ सोंचे शुभ बोलें और, औरों का कल्याण करें-०२
कभी ना हम अभिमान करें, नित तेरा गुणगान करें-०२
सदा हीं तेरा सम्बल हो, मंगल हो मंगल हो-०२
माँ करो कृपा सब मंगल हो, मंगल हो मंगल हो-०२