ऐसा प्यार बहा दे मैया

  • Aisa pyar baha de maiya

सब अंधकार मिटा दे मैया, दरस तेरा कर पाऊं मैं ।।
ऐसा प्यार बहा दे मैया, चरणों से लग जाऊ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया, दरस तेरा कर पाऊं मैं ।।

जग मैं आकर जग को मैया, अब तक न मैं पहचान सका
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना, यह भी ना मै जान सका
तू है अगम अगोचर मैया, कहो कैसे लख पाऊं मैं

कर कृपा जगदम्बे भवानी, मैं बालक नादान हूँ
नहीं आराधन जप तप जानूं, मैं अवगुण की खान हूँ
दे ऐसा वरदान हे मैया, सुमिरन तेरा ग़ाऊ मैं ।

मै बालक तू माया मेरी, निष् दिन तेरी ओट है
तेरी कृपा से ही मिटेगी, भीतर जो भी खोट है

मिलते-जुलते भजन...