मैया जी मैं फकीर हो गया पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे

  • maiya ji main fakeer ho geya paa ke ghungru nacha main dar tere

पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,
मैया जी मैं फकीर हो गया
कनी मुंदरा खुले ने वाल मेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,

रात दी उडीक नहियो दिन दी वी होश ना,
बस तेनु मिलने दा दिल विच जोश माँ,
तेरे चरना च ला ले ने डेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,

जेह्नु वी फकीरी रंग चड़ जाये अमिये,
कोई वी न फेर ओहनू रंग भाये अमिये,
दूर चिंता दे होये ने हनेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,

रमता जोगी पागल फकर कहंदा कोई दीवाना ऐ,
हालत मेरी देख के मेनू कहंदा कोई मस्ताना ऐ,
दिन रात लावा भवना दे फेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,

किसे दी नही लोड मेनू किसे दी ना चाह ऐ,
दर्शी निमानेया ने मली तेरी राह ऐ,
नजर आवे तू माँ चार चुफेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,

मिलते-जुलते भजन...