तू हीं दुर्गा काली है

  • Tu Hin Durga Kali Hai

जय हो मैया शेरावाली !

है सच्चा तेरा दरबार शेरावालिये,
हमें दे दे अपना प्यार शेरावालिये।

है सच्चा तेरा दरबार शेरावालिये,
हमें दे दे अपना प्यार शेरावालिये,
जगदम्बा जगदाता तू हीं चाँद सूरज की लाली है,
जोतावाली मैया तू हीं, तू हीं दुर्गा काली है-०३

सृष्टि में संकट जब घेरे, उद्धार किया मैया तूने,
महिषासुर जैसे दानव का संहार किया मैया तूने।

सृष्टि में संकट जब घेरे, उद्धार किया मैया तूने,
महिषासुर जैसे दानव का संहार किया मैया तूने,
जग को पता है मेहरवाली, तू सबसे निराली है,
जोतावाली मैया तू हीं, तू हीं दुर्गा काली है-०३

और इस भजन से भी भाव विभोर हों: तेरे हवाले मेरी गाड़ी, तूँ जाने तेरा काम जाने

नव रूपों में नव शक्ति है, तेरी क्या मैं गुणगान करूँ,
भगवान भी शीश झुकाते हैं, मैं कितना और बखान करूँ।

नव रूपों में नव शक्ति है, तेरी क्या मैं गुणगान करूँ,
भगवान भी शीश झुकाते हैं, मैं कितना और बखान करूँ,
जग जननी है मैया तू हीं, तू हीं खप्पर वाली है,
जोतावाली मैया तू हीं, तू हीं दुर्गा काली है-०५


मिलते-जुलते भजन...