द्वारा खोल के रखना माँ

  • dvaara khol ke rakhna maa

द्वारा खोल के रखना माँ, के अज्ज तेरे बचड़े ने आना है
सब को बोल के रखना माँ, के अज्ज तेरे बचड़े ने आना है

दूरों दूरों तेरे बचड़े आये, तेरे लिए माँ हार लाए
द्वारा खोल के रखना माँ, तुझको हार पहनाना है

दूरों दूरों तेरे बछड़े आये, तेरे लिए माँ चुन्नियाँ लाये
द्वारा खोल के रखना माँ के अज्ज तेरा दर्शन पान है

सारे बोलो, जय माता की
प्रेम से बोलो, जय माता की
रल मिल बोलो, जय माता की
मीठा बोलो, जय माता की

दूरों दूरों तेरे बचड़े आये, तेरे लिए माँ छत्तर लाये
द्वारा खोल के रखना माँ, तुझ को छातात चडाना है

दूरों दूरों तेरे बचड़े आये, तेरे लिए माँ भेंटा लाये

मिलते-जुलते भजन...