मैया को मनाना है जरा देर लगेगी

  • maiya ko manna hai jara der lagegi

दरबार सजाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है जरा देर लगेगी,

हम सभी आज मिलकर मैया को मनाएंगे,
उसे आना ही होगा जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है जरा देर लगेगी।
जय माता की बोलो जी…..

चरणों में भवानी के अरदास लगानी है,
फिर दीप जलाना है जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है…..

ये बात नहीं है वो जो सबको ही बता दूँ,
बस माँ को बतानी है जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है……

मिलते-जुलते भजन...