गली गली में हल्ला आये शोव गोरी के लल्ला

  • gali gali me halla aaye shiv gori ke lalla

गली गली में हल्ला आये शोव गोरी के लला,
गोरी के लला हां गोरी के लला,
खूब मचियो है हल्ला आये शिव गोरी के लला ,

गली गली में धूम मची है,
कितनी पावन शुभ ये घडी है,
सजे है चोंक मोहला आये शिव गोरी के लला,

शिव के दुलारे गोरी के लाला
मस्तक पे सिंदूर निराला,
अरे ऊँगली में पहने है छला,
आये शिव गोरी के लला….

पान चदे फूल चदे मेवा सुपारी,
गनराजा की है मुशा सवारी,
लड्डू चड़े रश्गुला आये शिव गोरी के लला….

भुधि के दाता है देवो के देवा,
जो करे सेवा पाए है मेवा,
भरते है मुरादो से पला आये शिव गोरी के लला

मिलते-जुलते भजन...