मेरी पूजा को सफल बनाओ

  • meri puja ko safal banao

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ….

खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ…..

माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ…..

धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..

तिवारी तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी इन्दौरी की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..

मिलते-जुलते भजन...